वैवाहिक जीवन दो पहिए की गाड़ी है , जिसमें पति-पत्नी दो पहिए हैं , अगर एक पहिया भी किसी कारण टूट जाए तो यह गाड़ी आगे बढ़ नहीं पाती है , वहीं पति-पत्नी का रिश्ता जितना मजबूत होता है, उतना ही इस रिश्ते ही डोर नाजुक भी होती ह , पति-पत्नी का रिश्ता निभाने के लिए दोनों के बीच आपसी समझ और एक दूसरे के प्रति सम्मान का होना बहुत जरुरी है। इस किताब में आपको इस पवित्र रिश्ते के बारे में और जानने को मिलेगा। उम्मीद करती हूं आप सभी को यह किताब बेहद पसंद आएगी।
पति पत्नी के रिश्ते: एक अटूट बंधन
Srishti Shivhare