सृष्टि शिवहरे जी का ये नया संकलन है जिसका नाम ख्वाबों का शहर है इस संकलन में आपको ढेर सारे लेखकों की कविताएं , कहानी , लेख और भी बहुत कुछ पढ़ने को मिलेगा । जो कि देश के अलग अलग शहरों और गांवों से आते हैं। इसमें लेखकों ने अपने अपने ख्वाबों की दुनिया सजाई है और अपने शब्दों के द्वारा आप सभी तक अपनी रचनायें पहुंचाई है ! उम्मीद है आपको हमारा साझा संकलन जरूर पसंद आएगा आप आपने मित्रो के साथ जरूर शेयर कीजिएगा ।
ख्वाबों का शहर
Srishti Shivhare