top of page

नमस्कार मित्रों मेरी नई पुस्तक " आजादी के दिन " में आपका हार्दिक स्वागत है, मेरी इस पुस्तक में भिन्न भिन्न लेखक लेखिकाओं ने आजादी, स्वतंत्रता दिवस, स्वतंत्रता सेनानी,वीर सपूतों,भारत के वीर जवान, देशप्रेम, देशभक्ति आदि विषयों पर अपने विचार साझा किए हैं ।
ये सभी लेखक लेखिकाएं देश के हर कोने छोटे , बड़े शहर , गांव , कस्बे से आते हैं । इस पुस्तक में सभी लेखक लेखिकाओं के लेख का संकलन है । 
इस पुस्तक की संकलन कर्ता सृष्टि शिवहरे जी ने अलग अलग प्रांतों से ऐसे लेखकों को चुना है जो अपना लेख प्रकाशित होने का सपना वर्षों से संजोए थे , उनके उन सपनों को साकार करने का प्रयास किया है । और सृष्टि शिवहरे का मुख्य उद्देश्य यही है कि ऐसे प्रत्येक लेखक लेखिकाओं के सपनों को एक उम्मीद की नई किरण देकर उन्हें और आगे जाने के लिए प्रोत्साहित करना है ।
उम्मीद है आप सभी को ये पुस्तक पढ़कर भिन्न भिन्न प्रांतों से आए लेखक लेखिकाओं एवं उनके विचारों से रूबरू होने का मौका मिलेगा और आप भी एक देशभक्त होने के नाते देश को प्रगति की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे ।। और आप मेरी इस पुस्तक को उससे अधिक प्यार दोगे जितना अब तक की पुस्तकों को दिया है आपके प्यार के कारण ही आज मैं यहां हूं और सबकी मदद कर पा रही हूं ।

आजादी के दिन: स्वतंत्रता दिवस पर आधारित संकलन...

SKU: IOK166
₹300.00Price
  • सृष्टि शिवहरे

No Reviews YetShare your thoughts. Be the first to leave a review.

You might also like

bottom of page