मैंने इस भाग में कुल 57 कहानियों को शामिल किया है, जो कहानियां अलग अलग जानवरों के माध्यम से बच्चों में नैतिक मूल्य का विकास करेंगी और उन कहानियों को बच्चे पढ़कर सीख पाएंगे कि हम किस परिस्थितियों में कैसा व्यवहार और निर्णय लेना चाहिए। जंगल के जानवरों और पक्षी कीड़ों को पात्र और माध्यम बना कर लिखने का उद्देश्य मनोरंजन के साथ एक सीख देना है जो बच्चों में एक याद के रूप में रह जाएं। हर कहानी एक सीख देती है जिससे हम और हमारे बच्चे आगे बढ़ कर परिस्थितियों का डटकर सामना कर सकें।
Naitik Kahaniyan: Jeevan ki seekh
Rudra Raghav