नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी उम्मीद है बेहतर और स्वस्थ्य होंगे हैं तो आज मैं मेरी नई पुस्तक जो कि एक सांझा संकलन है " कलम के फकीर " में आपका हार्दिक स्वागत करती हूं मेरी इस पुस्तक में बहुत सारे लेखक लेखिकाओं ने अलग अलग विषयों पर अपने विचारों को कविताओं के माध्यम से इस पुस्तक में अंकित किया है लेखिका सृष्टि शिवहरे ने बहुत सारे अलग अलग देशों , गांवो से कुछ चुनिंदा लेखकों को जोड़ा है और हर एक कविता उन्होंने अपने मार्गदर्शन में प्रकाशित की है बहुत दे ऐसे लेखक होते है जिन्हे लिखने का शौक है लेकिन प्लेटफार्म नही समझ आता है हर चीज को आज के टाइम पे व्यापार बना लिया गया है इसलिए संस्थापक सृष्टि शिवहरे जी ने SRSD Publication ka उत्पादन किया और वे सभी को एक उच्चतम प्लेटफार्म के साथ सहयोग भी करती हैं जिसकी संपादक/ संस्थापक लेखिका सृष्टि शिवहरे हैं इस पुस्तक के अंदर आपको प्यार भरी कविताएं , दुख भरी दास्तान , जिंदगी से जूझती शायरी और भी बहुत कुछ पढ़ने को मिलेगा आशा करती हूं आपको मेरी ये पुस्तक बाकी की पुस्तकों की तरह ही पसंद आयेगी इसे भी ढेर सारा प्यार देकर आगे बढ़ाना ।।
उम्मीद है आप सभी को ये पुस्तक पढ़कर भिन्न भिन्न प्रांतों से आए लेखक लेखिकाओं एवं उनके विचारों से रूबरू होने का मौका मिलेगा और आप भी एक देशभक्त होने के नाते देश को प्रगति की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे ।।
Kalam Ke Fakeer: Kavya Sanklan
Srishti Shivhare