किताब के बारे में
प्रिय पाठक,
यह दिल के अल्फाज़ो का खजिना हैं
कभी रुलाता है, कभी हसाता हैं ,
तो कभी हिंमत बढ़ाता हैं.
यह मेरी बचपन से लिखी हुई कविताओं का संग्रह है.
मैं बचपन से , मेरे अल्फाज़ो को लिखती हू, आज उन्हे पहली बार आपके साथ बाट रही हु आशा करती हू आपको मेरी कविताएँ पसंद आयेगी. यदि आपको कविता कोनसी पसंद तो मुझे मेल पर जरूर बताये. आपको कोनसी कविता पसंद आई.
naushabasuriya@gmail.comलेखिका के बारे में
नौशाबा महाराष्ट के सिंदी (रे) यह छोटे से गाव की रहवासी हैं.
Naushaba अभी btech 1st year की छात्र है.वह 13 साल की उम्र से कविताएँ लिखती हैं. उसे कविता से लोगो को प्रेरित करना बोहोत पसंद हैं.वह अपनी कलम से समाज को पढाना चाहती हैं. वह अपना हर खयाल कविता मे पिरोती हैं. वह बोहोत सारी anthology की compiler और co authour भी है.उसकी बोहोत सी कविता अखबार मे छपी हैं. आप नौशाबा के बारे और जानने केलिए दिये गए 🔗लिंक पर क्लिक करे. और उसे फॉलो करे.. https://www.yourquote.in/naushaba-suriya-dhcz5/quotes/vjh-kyaa-thii-aakhir-vjh-kyaa-thii-dil-ko-svaalo-me-khone-gm-coy87t
https://youtube.com/@ashiyapoet2545
Dil Ki Baatein
Nausha Jilani Basuriya